अप्रवासी भारतीय श्री राकेश शंकर भारती, यूक्रेन का बहुचर्चित उपन्यास “3020 ई.”

“क्या आप सोच सकते, अनुमान लगा सकते कि आज से 1000 साल बाद का भारत कैसा होगा? विश्व की सामाजिक और भौगोलिक स्थिति कैसी होगी? कोरोना जैसी महामारी, लॉकडाउन, खगोल, मंगल ग्रह और भारत की भौगोलिक, सामाजिक स्थिति क्या होगी? इन्हीं प्रश्नों की परिकल्पना इस उपन्यास में की गयी है. यहाँ नदियों की क्या स्थिति रहेगी? क्या वर्ष 3020 ई तक गंगा बचेगी? पानी के लिए क्या होगा?”- श्री भारती के शब्द.

ऐसे ही अनेक प्रकार के प्रश्नों के उत्तर ढूँढती कहानी के साथ उपन्यास 3020 ई. लेकर श्री राकेश शंकर भारती उपस्थित हैं. पुस्तक की प्री बुकिंग प्रारंभ हो गयी है. मोबाइल नं.- 9044344050 पर कॉल करके या सीधे paytm करके प्री-बुकिंग की जा सकती है.

बचपन से साहित्य पढ़ने का शौक. अनेक भाषाओं की पुस्तकें पढ़कर अपना विचार देना. तत्पश्चात पुस्तकों की समीक्षा करना. फिर लिखना प्रारम्भ. अब तक “अवली”, “इन्नर” “बारहबाना” और “प्रभाती” का सफल सम्पादन.