“श्रीमती बेली झा सम्मान” वर्ष 2019 में माताजी के नाम पर श्री विभूति भूषण झाजी ने परिवार की तरफ से साहित्य, शिक्षा, कला और हास्य विधा के क्षेत्र में सामाजिक स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रत्येक विधा से एक पुरुष या महिला को वार्षिक स्तर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया.
“श्रीमती बेली झा सम्मान” वर्ष 2019 के लिए हास्य विधा में सोशल मिडिया पर हास्य बिखेरने हेतु ‘सोशल मिडिया हास्य पुरस्कार’ श्री श्रीधर कुमार, नवगछिया, भागलपुर (व्यवसायी) को एक सादे समारोह में 7 जनवरी, 2020 को दिया गया.
कुछ छायाचित्र- #श्रीमती बेली झा सम्मान 2019
बहुत-बहुत मुबारक हो जनाब।
आप इसी तरह साहित्य की सेवा करते रहें, यही कामना है।
सुनहरीयादें…..
आपकी नई रचनाओं का इंतज़ार है
आभार.
आपको भेजी पुस्तक भागलपुर से गुवाहाटी वापस आ रही है. प्रोफेशनल कूरियर का कमाल.