“श्रीमती बेली झा सम्मान” शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2019 में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए श्री अमरनाथ, शिक्षक, राम कृष्णा आश्रम मध्य विद्यालय, लाजपत पार्क, भागलपुर को 12 अक्टूबर, 2021 को संस्थापक द्वारा प्रदान किया गया. मौके पर श्री अमरनाथ ने कहा कि जिन्होंने कलम पकड़ना सिखाया है उनके नाम का पुरस्कार मिलना मेरे लिए अमूल्य है.

 

बचपन से साहित्य पढ़ने का शौक. अनेक भाषाओं की पुस्तकें पढ़कर अपना विचार देना. तत्पश्चात पुस्तकों की समीक्षा करना. फिर लिखना प्रारम्भ. अब तक “अवली”, “इन्नर” “बारहबाना” और “प्रभाती” का सफल सम्पादन.