साहित्य को समर्पित इस पटल में आपका स्वागत
नमस्ते. साहित्य को समर्पित इस वेबपोर्टल में आपका स्वागत है. यहाँ आप अनेक पुस्तकों की समीक्षाएँ ‘समीक्षा’ श्रेणी में, अनेक कवियों और साहित्यकारों का साक्षात्कार ‘दर्जन भर प्रश्न’ श्रेणी में और आने वाली पुस्तकों की जानकारी ‘आनेवाली पुस्तक‘ पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं. आप अपने विचार ‘आपके विचार‘ या किसी भी श्रेणी में जाने के बाद नीचे कमेंट सेक्शन में कर सकते हैं, थोड़ी देर बाद वो दिखने लगेगा.
यहाँ से साझा संकलन निकलते रहता है. रचनाकारों से निवेदन कर रचनाएँ लेते हैं. कोई शुल्क नहीं ली जाती है और कोई शर्त भी नहीं रहती है. एक लेखकीय प्रति उपहार में दी जाती है. हमलोग पत्रिका नहीं निकालते हैं. पूर्ण पुस्तक निकालते हैं जो पुस्तकालय में जायेगी. हमें गाली गलौज, इज्जत लूटने वाली, कोरोना, हिन्दू- मुस्लिम, वर्तमान राजनीति, जातिगत और धार्मिक भावनाओं को ठेस लगने वाली रचना नहीं चाहिए, नहीं चाहिए. रचना ऐसी हो जिसे अनेक वर्षों बाद भी पढ़ी जाये तो साहित्यिक और नयी लगे.
आने वाली पुस्तक हेतु अपनी रचना उचित समय पर उचित विषय लिखकर ईमेल [email protected] पर भेज सकते हैं.
कविता, कहानी, लघु कथा, लघुकथा, छोटी कहानी का संकलन.
चार पुस्तकें “अवली”, “इन्नर”, “प्रभाती” और “बारहबाना” अभी तक सम्पादक श्री विभूति भूषण झा के सम्पादन में आ चुकी है. लगभग २४२ रचनाकार इसमें सम्मलित हुए हैं.
अभी ५१ कवियों की कविता संग्रह आने वाली है, रचनाकारों का चयन हो चुका. उनके नाम ‘आने वाली पुस्तक’ खंड में देख सकते हैं.
“कथरी” आने वाली है. इसमें लघु कथा, लघुकथा, छोटी कहानी रहेगी. रचना भेजने की अंतिम तिथि २३ मई, २०२१ है.
अब तक आ चुकी चार पुस्तकें-
आपसे जुड़ना हम सबका सौभाग्य है। प्रणाम🙏