“श्रीमती बेली झा सम्मान” शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2020 हेतु

हर्ष के साथ सूचित करते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु वर्ष 2020 के लिए “श्रीमती बेली झा सम्मान” हेतु श्री शम्भू नाथ, शिक्षक, नवगछिया, भागलपुर, निवासी- मोरसंडा, कटिहार का चयन किया गया है. बहुत बधाई. शुभकामनाएँ.

बचपन से साहित्य पढ़ने का शौक. अनेक भाषाओं की पुस्तकें पढ़कर अपना विचार देना. तत्पश्चात पुस्तकों की समीक्षा करना. फिर लिखना प्रारम्भ. अब तक “अवली”, “इन्नर” “बारहबाना” और “प्रभाती” का सफल सम्पादन.