“दर्जन भर प्रश्न” में आगे लन्दन से अप्रवासी भारतीय साहित्यकार श्री तेजेंद्र शर्मा साक्षात्कार साहित्य हिन्दी January 7, 2021 “दर्जन भर प्रश्न” में आगे – लंदन में रह रहे अप्रवासी भारतीय साहित्यकार “श्री तेजेंद्र शर्मा” फोटो- सौजन्य- एशियन वॉयस. विभूति बी झाबचपन से साहित्य पढ़ने का शौक. अनेक भाषाओं की पुस्तकें पढ़कर अपना विचार देना. तत्पश्चात पुस्तकों की समीक्षा करना. फिर लिखना प्रारम्भ. अब तक “अवली”, “इन्नर” “बारहबाना” और “प्रभाती” का सफल सम्पादन.